*_आज का हिन्दुस्तान न्यूज़_*
नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग कर खानापूर्ति से किया गया पूरा, गंदा पानी पहुंचा लोगों के घरों तक, हल्की सी बारिश ने खोली पूरी पोल
बेहट, मिर्ज़ापुर पोल
जनपद सहारनपुर की बेहट विधानसभा क्षेत्र के शेरपुर पेलो में हुए नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर खानापूर्ति पूरी की गई। शुक्रवार को सुबह तड़के हुई बारिश से होने से नाले के टूटने का खतरा पैदा हो गया है। कुछ स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार। नाले के निर्माण में बिना साफ सफाई व अधूरे मानकों को पूरा किया गया,जिससे नाले में अटका गंदा पानी लोगो के घरों में पहुंच रहा हैं, आप को बताते चले कि अटके हुए गंदे पानी से मच्छर जन्म लेंगे जिससे डेंगू मलेरिया जैसी बीमारी अभी फैलने का खतरा बना हुआ है। ठेकेदार की मनमानी को लेकर जिस नाले के निर्माण में घटिया सामग्री का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है उसको लेकर आगामी बरसाती मौसम नहीं झेल पाएगी।