_
सहारनपुर समाचार
सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्थानीय निकाय में एमएलसी पद के लिए पूर्व कैबिनेट सचिव शशांक शेखर की भाभी वंदना वर्मा को भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर जाट कार्ड खेला है, मुजफ्फरनगर की 6 सीटों में से 4 सीटों पर गठबंधन प्रत्याशियों को जीत मिलने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि एमएलसी चुनाव में भाजपा जाट समाज पर दांव खेल सकती है।
जी हां भले ही प्रदेश के अंदर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण रूप से सत्ता में आई गई हो लेकिन मुजफ्फरनगर जनपद में भारतीय जनता पार्टी के 4 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं पड़ोसी जनपद शामली की भी तीनों सीटे भारतीय जनता पार्टी के हाथों से निकल गई इसी के मद्देनजर सहारनपुर मुजफ्फरनगर शामली 3 जिलों के लिए चुने जाने वाले एक एमएलसी पद के लिए भाजपा ने जाट समाज पर दांव लगाया है वंदना वर्मा को प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने एक और जहां मुजफ्फरनगर में जाट समाज के रूठे लोगों को मनाने का प्रयास किया है वही जाट समाज को यह संदेश देने का काम किया है कि भाजपा ही जाट समाज की असली हितेषी है।
वहीं वंदना वर्मा के बारे में आपको बता दें कि वंदना वर्मा जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के चेयरमैन पद पर रहने के साथ ही वर्तमान में मुजफ्फरनगर जिला पंचायत से सदस्य भी हैं और पूर्व कैबिनेट सचिव शशांक शेखर की भाभी लगती हैं। अब देखना यह होगा कि प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर शामली सहारनपुर की इस महत्वपूर्ण सीट पर जीत के लिए क्या आंकड़े फिट कर यह सीट अपने पाले में करने की जुगत भिड़ाती है।