तल्हेडी बुजुर्ग : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सिद्ध पीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर मन्नते मांगी।
तल्हेडी क्षेत्र के गांव घ्याना में स्थित सिद्ध पीठ श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में मंगलवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों की संख्या में दूरदराज क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने पहुंच कर बेर, बेलपत्र, पुष्प ,दूध व गंगाजल से भोले बाबा का जलाभिषेक कर मन्नते मांगी। सुबह से ही मंदिर परिसर में शिव श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और लंबी-लंबी लाइनें दिखाई दी। वहां पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने भोले बाबा के जयकारों से पूरे मंदिर प्रांगण को कांतिमय बना दिया, और चारों ओर हर हर महादेव के शंखनाद गूंज उठे। इसके साथ-साथ आसपास के गांव सरसीना, चंदेना कोली, अंबोली, तल्हेडी बुजुर्ग, शाहपुर, साखन खुर्द, इत्यादि कई गांव में शिव भक्तों ने महादेव का जलाभिषेक किया और देश में सुख शांति और समृद्धि की मंगल कामना करते हुए पुष्प अर्पित किए।
श्री नागेश्वर महादेव मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन हुआ, जिसकी पूरी व्यवस्था मंदिर कमेटी से उपस्थित हरिओम त्यागी,विश्वास त्यागी, रमेश पाल, अमित त्यागी, राहुल त्यागी ,ग्राम प्रधान नीरज सैनी, सचिन धीमान, इत्यादि सम्मानित लोगों द्वारा बनाई गई। देवबंद व तल्हेडी पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही, और बिना किसी व्यवधान के जलाभिषेक कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।