aajkahindustaannews

समित सर्जिकल सेंटर ने 9वे सथापना दिवस पर गिनवाई अपनी उपलब्धियां।

समित सर्जिकल सेंटर ने 9वे सथापना दिवस पर गिनवाई अपनी उपलब्धियां

सहारनपुर / शनिवार को देहरादून रोड ,बाजोरिया पर डॉ. समित सर्जिकल सेंटर, सहारनपुर के 9 वें स्थापना दिवस पर डेंटल इम्प्लांट कॉन्क्लेव 2025 पर अस्पताल के संस्थापक डॉ. समित जैन एमडीएस ने अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया।

संस्था द्वारा 9 वर्ष पूर्ण होने पर डॉ.समित जैन ने बताया कि बीते पिछले 9 वर्षों में हमारे यहाँ पर अफ़्रीका विदेश से आये व अन्य जनपद से आये काफी कैंसर जैसे मरीजो का भी सफल ईलाज किया जा चुका है। जिसके लिये मुझे बेस्ट फैकीलीटी ,क्लेनिशयन का अवार्ड उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा देकर सम्मानित किया जा चुका है।

और कहा हमारे क्लीनिक पर जबड़ो को दूरबीन द्वारा व सफल लेजर द्वारा तंबाकू ग्रषित होने वाले मरोजो का सफल ईलाज किया जा चुका हैं।

वही डॉ. समित जैन ने कहा यह हमारे लिये बहुत सम्मान की बात है। कि कल हमारे 9 वे सथापना दिवस पर डेंटल इम्प्लांट कॉन्क्लेव 6 अप्रैल 2025 को आई एमए भवन हकीकत नगर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के डॉ. अजय सिंहः महापौर,डॉ. प्रवीण कुमार सीएमओ सहारनपुर, डॉ. पंकज खन्ना के आगमन पर कार्यक्रम की शोभा बढ़ेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!