aajkahindustaannews

बाला देवी जूनियर हाई स्कूल में धूमधाम से घोषित हुआ वार्षिक परीक्षा का प्रोग्राम

बाला देवी जूनिया स्कूल में धूमधाम से घोषित हुआ वार्षिक परीक्षा का प्रोग्राम

 

 

शिक्षा ही सफ़लता का मूल मंत्र है:- चौधरी योगेश कुमार

 

आज दिनांक 05.04.2015 को बाला देवी जूनियर हाईस्कूल हुसैनपुर- सहरनपुर- का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया- इस दौरान विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया-शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे- डा० गुरदेव जी और मुकेश आर्य जी ने बच्चों के परीक्षा परिणाम की सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को देते हुए कहा है कि उनके अच्छे मार्गदर्शन में बच्चों ने सफलता अर्जित की है। उन्होने कहा है कि सफलता के लिए शिक्षा बेहद जरूरी है। विधालय के प्रधानाचार्य श्रीमती पंकज देवी ने वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए बताया है कि कक्षा प्री नर्सरी में क्रमश प्रथम महक, शिवन्य दितीय, तृतीय दिव्या, नर्सरी- अवंश प्रथम ,अम्पार द्वितीय भाविका ,तृतीय-एल-के.जी. अलीना-प्रथम, सानवी द्वितीय, माही-तृतीय, यू. के. जी. दिव्यांशी प्रथम-मिताली दितीय- रूही-सागर तृतीय कक्षा एक में प्रियांशी प्रथम ,अल्तमश द्वितीय, निहारिका तृतीय, कक्षा- दो सामिया-प्रथम-दिपाशी द्वितीय-जैद तृतीय कक्षा तीन मिस्टी प्रथम रिया राजपूत दितीय सिद्धार्थ तृतीय कक्षा चार में विशाखा प्रथम, रितिका द्वितीय, तरुण रोहिला तृतीय कक्षा- पाँच- मुस्कान-प्रथम, खुशी द्वितीय, वर्तिका तृतीय कक्षा छः वन्दना- प्रथम, आदित्य-द्वितीय, ललिश-तृतीय कक्षा सात – उमर प्रथम, शाकिरा-द्वितीय, नर्गिस तृतीय – कक्षा-8. रविना प्रथम, लविश द्वितीय तोयब तृतीय इसके अलावा अनुशासित छात्र, छात्राओं के रूप प्रियाशी, पीहू चौधरी , आलीशान मलिक , दिया को मेडल देकर सम्मानित किया गया सम्मानित किया गया इस अवसर पर बाला देवी जूनियर हाई स्कूल कि

प्रधानाचार्या श्रीमति पंकज चौधरी,

प्रबन्धक योगेश चौधरी, उप प्रधानाचार्य साचिन कुमार , तथा शालू धीमान, छाया, रेनू धीमान, शीतल, नेहा, सपना, सुमित, अशोक कुमार पंचायत सहायक रोहित महालियान ,आज के हिन्दुस्तान न्यूज चैनक (सद्‌दाम हुसेन, मारूफ मिर्जा पत्रकार,महीपाल, जस्टिस, योगेन्द्र राणा, महसूव चौधरी ,इसरार शाह, प्रिन्स चौधरी, विशाल कुमार, मंसूर चौधरी, ओबिंदर मास्टर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!