aajkahindustaannews

बेहट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न ओमपाल राठौर अध्यक्ष व सुनील सैनी चुने गए महासचिव।

बेहट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न ओमपाल राठौर अध्यक्ष व सुनील सैनी चुने गए महासचिव

आज बेहट बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव एल्डर कमेटी की देख रेख मे सम्पन्न हुआ कुल 159 वोट मे से 156 वोट पड़े जिसमे अध्यक्ष पद एडवोकेट ओमपाल राठौर को 86 वोट पाकर विजयी हुये अध्यक्ष पद पर संजीव शर्मा को 47 व संजय ठाकुर को 21 वोट पड़े तथा महासचिव पद पर सुनील सैनी को 88 वोट और नोमान अली की 67 वोट पड़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रेम चौहान कनिष्ठ पद पर संदीप तथा सहसचिव पद पर रियाज मलिक मोहन सैनी व प्रवीण राणा चुने गए तथा कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार कम्बोज निर्विरोध चुने गए इस अवसर पर धर्मपाल सिंह सैनी ठाo प्रदीप एडo गौरव चौहान राजीव कुमार गुप्ता मुकेश कुमार गौतम मेघराज एड प्रदीप कुमार सुभान मलिक एडo व समस्त अधिवक्तागण मौजूद रहे

Leave a Comment

error: Content is protected !!