aajkahindustaannews

मिर्ज़ापुर पोल में रामायण’ के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की जयंती का कार्यक्रम,रामू चौधरी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत।

जनपद सहारनपुर बेहट विधानसभा क्षेत्र के कस्बा मिर्ज़ापुर पोल में बाल्मीकि बस्ती में रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मीकी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं घरों व मंदिरो में दीप प्रज्जवलित कर रामायण के अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया। जबकि साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को उनके आदर्शों के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 9 से रामकिशन उर्फ रामू चौधरी द्वारा महर्षि के चित्र पर माल्यार्पण करने के साथ ही उनके जीवन के बारे में जानकारियां दी गई। रामू चौधरी ने कहा कहा कि महर्षि बाल्मीकि विश्व के आदि कवि हैं, जिनके द्वारा रचित रामायण विश्व के आदि ग्रंथ के रूप में आज भी पूज्यनीय है। वहीं रामू चौधरी ने सर्वसमाज को शिक्षित, संगठित व नशा मुक्त होने का आह्वान किया। इस मौके पर बाल्मीकि समाज के ज़िम्मेदार साथी मोजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!