aajkahindustaannews

खिताबी मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत कल।

विश्व विजेता बनने की मेजबान भारत की संभावनाएं प्रबल,सभी संजोग पक्ष में।

 

2003 साउथ अफ्रीका में हुई विश्व कप फाइनल की हार का बदला लेने का स्वर्णिम मौका।

 

ऑस्ट्रेलिया छठी बार तो भारत तीसरी बार विश्व विजेता बनने के लिए खेलेगी।

 

 

सहारनपुर:रविवार को अहमदाबाद के एक लाख बत्तीस हजार की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप फाइनल का मुकाबला खेला जाना है।

भारत विश्व कप की मेजबानी कर रहा ऐसे में मैदान के अंदर और बाहर भारत के समर्थन में प्रशंसकों का सैलाब टीम इंडिया को भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक समर्थन जरूर मिलता दिखाई देगा और ये समर्थन भारतीय टीम को खिताब जिताने के लिए अहम साबित होगा।

 

भारत ने 2011 का विश्व कप फाइनल अपनी मेज़बानी में ही जीता था। इस बार फिर इतिहास दोहराया जा रहा है भारत विश्व कप फाइनल में पहुंचा हुआ है और सारे लीग मैचों में अजेय बढ़त से साथ शीर्ष पर चल रहा है। संयोग की बात करे तो 2003 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को शिकस्त दे कर फाइनल मुकाबला जीत कर विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था। आस्ट्रेलिया 2003 के विश्व कप मुकाबले में सभी लीग मैचों में अजेय रहा। उधर भारत भी इस बार 2023 के सभी मैचों में अजेय बढ़त बनाए हुआ है।

बता चले कि 2003 के विश्व कप फाइनल मुकाबले में प्रिंस ऑफ कलकत्ता सौरव गांगुली की अगुवाई वाली टीम रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब इतिहास बीस साल बाद फिर दोहराने की कगार पर खडा है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को पैट कमिंन्स की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियन टीम को हरा कर विश्व कप जीतने का मौका दे रहा है और इसके साथ ही बीस साल पुरानी हार का बदला लेने के साथ 2011 का इतिहास दोहराने स्वर्णिम अवसर भी दे रहा है।

 

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्लेंस के अपनी टीमों का हौसला बढ़ाने के लिए दुनिया के सबसे बडी क्षमता वाले स्टेडियम में मौजूद रहेगे ।

उल्लेखनीय है कि बीते तीन विश्व कप पर मेजबान देशों का ही दबदबा कायम है। 2011 का विश्व कप फाइनल मुकाबला भारत ने जीता था ।2015 का विश्व कप जीत का इतिहास मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांचवी बार जीत कर रचा था।वही 2019 का विश्व कप इंग्लैंड ने अपनी मेज़बानी में जीत कर विश्व चैंपियन बनने का खिताब को अपने नाम किया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!