aajkahindustaannews

जिला पंचायत सदस्य रामकिशन उर्फ रामू ने चौधरी ने बालक भूदेव को बचाने के लिए निकाली रैली।

बेहट (सहारनपुर) जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ समाजसेवी रामकिशन उर्फ रामू चौधरी द्वारा जनपद सहारनपुर के थाना नागल इलाके के गांव खजूरवाला निवासी बालक भूदेव को बचाने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रामू चौधरी ने बताया कि मासूम बालक भूदेव गंभीर बीमारी से पीड़ित है और उसके इलाज में करीब साढ़े सत्रह करोड़ रुपए का खर्च आएगा। पीड़ित का परिवार ये खर्च वहन करने में असमर्थ है। ऐसे में हम अपने स्तर से और लोगो को जागरूक करके मासूम बच्चे के इलाज के लिए पैसा एकत्रित करने के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है। जागरूकता रैली शाकुंभरी रोड स्थित उत्तम पैलेस से शुरू होकर शाकंभरी गेट, गांधी चौक, मनिहारान से होते हुए पेट्रोल पम्प तक पहुंची। जागरूकता रैली में बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया, कथावाचक पंडित संजय प्रपन्नाचार्य, गोविंद चौधरी, रीटा गुप्ता, जुनेद मलिक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!