बिहारीगढ़(सहारनपुर)
जुमे की नमाज के दृष्टिगत बिहारीगढ़ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च बिहारीगढ़ पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है। संवेदनशीलता के दृष्टिगत पुलिस चौकसी बरत रही है। इसको लेकर गुरुवार को बिहारीगढ़ कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया।
बिहारीगढ़ थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी ने पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे के प्रमुख और संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण किया। फ्लैग मार्च की अगवानी बिहारीगढ़ थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी ने की। फ्लैग मार्च बिहारीगढ़ थाने से शुरू होकर बुग्गावाला रोड, देहरादून रोड, थापुल रोड एवं अन्य क्षेत्रों से होते हुए बिहारीगढ़ थाने में आकर रुका।
बिहारीगढ़ पुलिस ने कस्बे में घूमकर सभी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
पुलिस मीडिया सेल ने भी आम जन को सूचित किया है कि कानून व्यवस्था खराब करने अफवाह फैलाने के किसी भी मैसेज की तत्काल जानकारी पुलिस को दे और ग्रुप एडमिन उसका खंडन करें। यदि किसी भी ग्रुप में किसी व्यक्ति द्वारा कोई ऐसा मैसेज डाला जाता है जो किसी अफवाह को जन्म देता है उन्माद को बढ़ावा देता है तो उसके एवं ग्रुप एडमिन के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बिहारीगढ़ पुलिस ने कस्बे में घूमकर लोगों को जागरूक किया और असामाजिक और शरारती तत्वों को चेतावनी देते हुए सख्त हिदायत दी जो भी कानून की मर्यादा से ऊपर उठेगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।