सहारनपुर/
ग्राम खुशहालीपुर निवासी जिला पंचायत के पूर्व सदस्य बाबू राम के परिवार को बम से उडा देने की धमकी देने वाले एवम 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले पर थाना बिहारीगढ़ प्रभारी मनोज चौधरी ने तेज तर्रार कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।आपको बता दें,पिछली 22 फरवरी को ग्राम खुशहालीपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य बाबूराम पुत्र रामताता व उनके परिवार को बम से उडाने एवम जान से मारने की धमकी तथा 20 लाख रूपये की रंगदारी मांगी गई थी,जिसके सम्बन्ध में एक मुकद्दमा थाना बिहारीगढ़ में पंजीकृत कराया गया था।जैसे ही बम से उडाने की धमकी देने का यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर के संज्ञान में आया ,तो उन्होने इस मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए इंस्पेक्टर थाना बिहारीगढ़ मनोज चौधरी को धमकी देने वाले के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई के निर्देश दे डाले।थाना बिहारीगढ प्रभारी मनोज चौधरी ने भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश का सख्ती के साथ पालन करते हुए अपनी पुलिस टीम उप-निरीक्षक अरविंद शर्मा तथा कांस्टेबल दिनेश कुमार के सहयोग से तथा सूचना के आधार पर सुन्दरपुर तिराहे से पूर्व जिला पंचायत सदस्य व उनके परिवार को बम से उडाने व जान से मारने की धमकी एवं 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले शोभाराम पुत्र निहाल सिंह निवासी ग्राम लालवाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त कर ली।जिसके कब्जे से पूर्व जिला पंयाचत सदस्य बाबूराम पुत्र रामताता निवासी खुशहालीपुर को जान से मारने की धमकी के सम्बन्ध में दूसरा पत्र बरामद हुआ।गिरफ्तार शोभाराम के विरुद्ध थाना बिहारीगढ पर अन्य आवश्यक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा गया है।इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को नकद 25,000 रुपये के ईनाम से भी पुरस्कृत किया।