aajkahindustaannews

भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार के उत्तराखंड प्रदेश उपाध्यक्ष अमीर अहमद उर्फ गुड्डू अन्य अभिभावकों के फीस मनमानी के हंगामे के बाद जागा The altus international school प्रशासन।

(देहरादून)

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रामपुर कला में स्थित है The altus international school की फीस मनमानी को लेकर अभिभावकों को परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन किसान सरकार के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अमीर अहमद उर्फ गुड्डू अन्य अभिभावकों के हंगामे के बाद में स्कूल प्रशासन हंगामे में आया आप को बता दे कि कोरोना के बावजूद निजी स्कूलों के प्रबंधनों की मनमानी जोरों पर है। नए-नए नियमों को जोड़ते हुए कई फीसदी फीस बढ़ा दी गई है। अभी लोगों की नौकरी पर संकट है और स्कूल के इन फैसलों से अभिभावक परेशान हैं। अभिभावकों के पास प्रबंधन की तरफ से लगातार फोन और मेसेज आ रहे हैं। फीस जमा न होने पर ऑनलाइन क्लास रोकने का दवाब बनाया जा रहा है। अभिभावकों की अनुमति पर ऑफलाइन क्लास शुरू करने के लिए आदेश दिए गए थे। जबकि अन्य क्लास के बच्चों के लिए ऑफलाइन पढ़ाई की अनुमति नहीं दी गई है। जिले के कई प्राइवेट स्कूलों में क्लास शुरू हो गई है, जबकि कई में संक्रमण के चलते एक भी बच्चा नहीं पहुंचा है। जिसमें अभिभावकों ने हंगामा शुरू कर दिया था अब देखना यह बाकी है कि क्या आप स्कूल प्रशासन पर अभिभावकों का दबाव बना रहेगा या नहीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!