aajkahindustaannews

भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य रामू चौधरी ने छुटमलपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय से स्कूल चलो अभियान रैली का किया शुभारंभ।

जनपद सहारनपुर के छुटमलपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय से स्कूल चलो अभियान रैली का प्रारंभ किया गया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रामू चौधरी जिला पंचायत सदस्य बेहट अंकित राणा वरिष्ठ भाजपा नेता नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शर्मा प्रवीण अधिशासी अधिकारी छुटमलपुर श्री कमलकांत राजवंशी सहकारी समिति अध्यक्ष श्री अंकुर उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया प्रधान अध्यापक व नोडल संकुल श्री कर्ण सिंह जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया अतिथियों द्वारा नवीन सत्र में नामांकन हेतु शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को सराहते हुए हम सरकारी विद्यालयों में नामांकन में किस प्रकार बढ़ोतरी कर सकते हैं इस पर चर्चा की गई। जिला पंचायत सदस्य रामू चौधरी जी ने संकुल के विद्यालयों में पूर्व वर्ष से अधिक नामांकन बढ़ोतरी करने पर बच्चों हेतु भेंट स्वरूप खेल सामग्री प्रदान करने की घोषणा की। वहीं नगर अधिशासी अधिकारी श्री कमलकांत राजवंशी जी ने कहा कि जो बच्चे अति गरीबी में जीवन यापन कर रहे हैं वह व्यक्तिगत रूप से उनका पढ़ाई लिखाई का व्यय उठाने हेतु तैयार हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शमा परवीन ने कहां की सभी शिक्षक मिलकर विद्यालयों में नामांकन वृद्धि हेतु प्रयास करते रहें। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी अंकित राणा जी ने कहा कि छुटमलपुर के विद्यालयों में किसी भी प्रकार की समस्या यदि होती है तो शिक्षक उनसे संपर्क करें वह अवश्य ही समाधान हेतु तैयार रहेंगे। तत्पश्चात स्कूल चलो अभियान रैली का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। स्कूल चलो अभियान रैली का भव्य आयोजन संकुल के अध्यापकों द्वारा किया गया। एडी बेसिक श्री राजेश कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कोमल, खंड शिक्षा अधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार शर्मा जी ने वर्चुअल रूप से सभी को स्कूल चलो अभियान रैली के आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी और कहा की सभी शिक्षक नामांकन हेतु प्रयास करें। स्कूल चलो अभियान रैली उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रारंभ होकर छुटमलपुर के मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः उच्च प्राथमिक विद्यालय पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अंजली आर्य द्वारा किया गया।श्रीमती शबनम व श्रीमती कविता ने इस अवसर पर बहुत ही सुंदर रंगोली का निर्माण किया। कार्यक्रम में श्रीमती ममता सैनी श्रीमती ममता शर्मा श्रीमती सीमा देवी श्रीमती सुमन श्री दीपक मनचंदा श्री वेदपाल श्रीमती सुशीला , श्री अनिल कुमार , श्री प्रवीण कुमार श्री राकेश श्रीमती रेखा श्री अजय धीमान सहित संकुल के अध्यापकों सहित बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!