सहारनपुर ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस संसारपुर के सहारनपुर हॉस्पिटल नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा विश्व एड्स दिवस 01दिसंबर, पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया गया। जागरूकता रैली को एसडीएम बेहट श्री दीपक कुमार जी एवं थाना प्रभारी बेहट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । एसडीएम महोदय ने छात्रों द्वारा विश्व एड्स दिवस पर रैली निकालने हेतु छात्रों की सराहना करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया । इस अवसर पर बेहट के चेयरमैन श्री अब्दुल रहमान जी भी उपस्थित रहे ।यहां उल्लेखनीय है कि सहारनपुर ग्रुप आफ कॉलेजेस सदैव ही समाज के प्रति अपने दायित्व को प्राथमिकता देता है। ग्रुप चेयरमैन श्री प्रवीण चौधरी जी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीमती सुनीता चौधरी जी ने छात्रों को महाविद्यालय से रैली के लिए हरी झंडी दिखाकर छात्रों को विदा किया एवं उनके इस कार्य के लिए आगे आने के लिए उनकी सराहना की एवं समाज को ऐसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूक करने के लिए बढाए गए कदम के लिए शिक्षकों एवं छात्रों की सराहना की। जागरूकता रैली शाकुंभरी देवी मंदिर के गेट से शुरू होकर गांधी मार्केट से होते हुए बेहट थाना से होकर तहसील बेहट तहसील में संपन्न हुई। रैली के साथ कैंपस डायरेक्टर डॉक्टर एकता जैन, नितिका,पूजा वंशिका, प्रियंका आर्यन आदि रहे। छात्रों में मुख्यतः आर्यन मुकुल अरुण वंशिका नौशाबा प्रशांत अनस नाजिश पायल काजल फरहा रितिका अंकुश आदि रहे।