aajkahindustaannews

आधी रोटी खाओ बच्चो को पढ़ाओ:- रुही अंजुम।

सहारनपुर। समाजसेवी व उधोगपति रूही अंजुम ने कहा कि आज के समय मे शिक्षा बहुत जरूरी है इसके बिना जीवन अधूरा है इस लिये ही आधी रोटी खाओ बच्चो को जरूर पढाओ।

रूही अंजूम बुद्धवार को नाजीम कालोनी स्थित मदरसा तेहफ़िज़ूल क़ुरान में अपनी योमे पैदाइश पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। रुही अंजुम ने बच्चो को शिक्षा का महत्व बताते हुए कहा कि समाज मे शिक्षा हर बच्चे को मिलनी चाहिए जो उसका अधिकार है और लड़कियों को शिक्षित करने से वह दो घरों को शिक्षित करती है तथा वह आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षित करती है।
खास तौर से मुस्लिम समाज के लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाए ताकि वे समाज का नाम रोशन कर सके और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता कर सके।इसके साथ ही रूही अंजुम ने 10 छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से कोर्स भी वितरित किये और बाकी बच्चो को उपहार भेट किये।
इस अवसर पर नोशाद मलिक ने बच्चो साफ सफाई के बारे में जागरूक किया तथा हर सम्भव मदद में साथ देने का वादा किया। तनवीर अहमद द्वारा एक सुंदर प्रस्तुति पेश की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सल्तनत परवीन ने सभी आये हुए मेहमानों का आभार व्यक्त किया। स्कूल स्टाफ ने रुही अंजुम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान इब्तेशम, इक़रा वलिया, नरगिस, सानिया, सुशील कुमार, आदिल, अनस आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!