aajkahindustaannews

बेकाबू कार ने राहगीरों को रौंदा, शादी में शामिल होकर पिता के साथ लौट रहा था, ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर।

मुरादाबाद में मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार कार
ने भीड़ भरे इलाके में कई राहगीरों को रौंद दिया।
घटना नागफनी थाना क्षेत्र में बरादरी चौराहे की है।
हादसे में 6 से अधिक लोग चोटिल हो गए हैं। हालांकि
गनीमत रही कि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने कार चालक को कार
से खींचकर बेरहमी से पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस
ने किसी तरह उसे भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने
लेकर आई।
घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों को कुछ देर तक तो समझ में ही
नहीं आया कि आखिर ये हो क्या रहा है। जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक कार उन्हें रौंद कर आगे निकल चुकी थी।
ब्रेक की जगह रेस पर पैर जाने से हुआ हादसा
नागफनी थाने के इंस्पेक्टर जसपाल सिंह के मुताबिक
ड्राइवर की पहचान अकमल के रूप में हुई है। वह
नागफनी इलाके का ही रहने वाला है। शाम को करीब
7 बजे वह अपने पिता के साथ एक शादी की पार्टी से वापस घर लौट रहा था। बारादरी चौराहे
के पास अकमल का पैर अचानक ब्रेक की जगह रेस
पर रखा गया। वह ब्रेक लगाना चाहता था, लेकिन
कार की रेस दब गई। जिसकी वजह से कार बेकाबू
होकर लोगों पर चढ़ गई। एक स्कूटी सवार कार की
चपेट में आकर सड़क पर गिर गया। जबकि सड़क पर
चल रहे कई राहगीर और दुकानदार भी कार की चपेट
में आकर चोटिल हो गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से ड्राइवर से कार रुकवाई। उसके बाद उसे बाहर निकालकर उसके साथ धक्का-मुक्की भी की।

रिपोर्ट सुभान अशरफ़ मुरादाबाद मंडल प्रभारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!