aajkahindustaannews

सहारनपुर में आज से रूट डायवर्जन लागू होली और शब-ए-बारात को लेकर बरती जा रही चौकसी।

सहारनपुर में हिंदुओं का पर्व होली और मुस्लिमों का शब-ए-बारात का त्योहार एक साथ है। मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ-साथ पुलिस होली पर्व पर किसी प्रकार की अमान्य घटना न हो, इसके लिए मीटिंग प्रत्येक थाने और वार्ड में की जा रही है। आपसी सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है। वहीं पुलिस ने भी 17 से 18 मार्च तक अग्रिम आदेश तक रूट डायवर्जन किया है। रूट डायवर्जन 17 मार्च सुबह 10 बजे से लागू हो जाएगा।

एसएसपी आकाश तोमर का कहना है कि 17 मार्च को होलिका दहन व 18 मार्च को फाग मनाया जाएगा। इसी तरह 18 और 19 मार्च को दो दिन शब-ए-बारात पर्व मनाया जाना है। इन त्योहारों को देखते हुए रूट डायवर्जन की व्यवस्था जनपद में लागू की गई है। जिससे त्योहारों पर आपसी सौहार्द न बिगड़े। होलिका दहन और फाग के लिए यह व्यवस्था 17 मार्च की सुबह 10 बजे से लेकर 18 मार्च तक अग्रिम आदेश तक रहेगी। जबकि शब-ए-बारात के लिए यह व्यवस्था 18 मार्च की शाम चार बजे से 19 मार्च की सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगी।

यह रहेगा प्लान

1- थाना गागलहेड़ी बाइपास कट से समस्त प्रकार के वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर-ट्राली आदि जिन्हें यमुनानगर, अंबाला की तरफ जाना है। उन्हें बाइपास से निकाला जाएगा। ऐसे वाहनों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएंगे।

2-थाना सरसावा बाइपास से भी ऐसे वाहन शहर की तरफ नहीं आने दिए जाएंगे। जिन्हें देहरादून की ओर जाना है, वह बाइपास से जाएंगे।

3-थाना रामपुर मनिहारान के चुनेहटी बाइपास सर्विस रोड से भी ऐसे भारी वाहनों को देहरादून अंबाला की तरफ से निकाला जाएगा।

4-थाना नागल के लाखनौर की तरफ से भी ऐसे वाहनों को बाइपास से संचालित कराया जाएगा जिन्हें देहरादून, अंबाला की ओर जाना है। ऐसा कोई वाहन शहर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!