aajkahindustaannews

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में छेड़छाड़ के विरोध पर दलित महिला की हत्या

मुजफ्फरनगर. पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव खडका वाला में एक दलित महिला की हत्या कर दी गई। आशंका है कि महिला की हत्या छेड़छाड़ का विरोध करने पर पैदा हुए विवाद के बाद की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के मोहल्ला दक्षिणी चमारियान निवासी पुष्पा पत्नी कंवरपाल की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार पुष्पा का शव गांव खड़कावाला में एक खंडहर से बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि पुष्पा की हत्या छेड़छाड़ के विरोध के चलते की गई। पुष्पा के पति कंवरपाल का कहना है कि उसका एक व्यक्ति अमीर आलम निवासी खेड़ा दरवाजा से विवाद चल रहा था। आरोप था कि अमीर आलम पुष्पा को कई दिन से परेशान कर रहा था। वह आते जाते उस पर फब्तियां कसता था। बताया कि विवाद खत्म करने के लिए ही उसकी पत्नी पुष्पा अन्य चार महिलाओं के साथ अमीर आलम के पास गांव खड़कावाला स्थित एक मकान में पहुंची थी। आरोप है कि वहां पहले सभी ने खाया और फिर किसी बात को लेकर अमीर आलम ने गन्ने की खोई समेटने की जई से पुष्पा के गले और सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पुष्पा के शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचवाया। पुलिस की एक टीम आरोपी अमीर हसन की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मृतका के पति की तहरीर आने पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!