aajkahindustaannews

शैला कप्यूटर इंस्टीट्यूट में बड़े शान से मनाया गया गणतंत्र दिवस।

जनपद सहारनपुर में अपनी अलग पहचान रखने वाला शैला कप्यूटर इंस्टीट्यूट में 73 वा गणतंत्र दिवस का पर्व का त्योहार बड़े शान व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान इंस्टिट्यूट की चेयरमैन सय्यद शैला की ओर से ध्वजारोहण किया गया। जिसके चलते इंस्टिट्यूट में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं छात्र-छात्राएं व कर्मचारी मौजूद रहे। इंस्टिट्यूट की चेयरमैन सय्यद शैला ने कहा की देश के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 26 जनवरी 1950 को 21 तोपों की सलामी के साथ ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया था। इसके बाद से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस का उल्लास सुबह से ही शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में दिखाई देने लगा था। नन्हें मुन्ने बच्चे हाथों में तिरंगा लिये स्कूल दौड़ते चले जा रहे थे। इस दौरान इंस्टिट्यूट की चेयरमैन सय्यद शैला ने आयोजित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी के पूर्व को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है और हम सबको इस अवसर को पूरे खुशमिजाज के साथ मिलकर मनाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे। सय्यद अदनान, सरफराज, सऊद, खुर्रम, ताबीश,मोईन, नाहिद,अर्शी खान,हुमैरा, प्रिया, आरती,सबिया, विशाखा आदि मौजूद रहें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!