aajkahindustaannews

युवा सपा नेता साहिल खान ने मंत्री पर फिर किया जुबानी वार- 4 योजनाओं में विधायक एवं मंत्री रहते धर्मसिंह सैनी के राज में नकुड विकास की दौड़ में पीछे- चुनाव के टाइम ही क्यों दिखाई देता है मंत्री जी।

सहारनपुर: समाजवादी पार्टी के युवा नेता एवं नकुड़ विधानसभा से सपा के संभावित प्रत्याशी साहिल खान ने उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और नकुड़ विधायक डॉ. धर्म सिंह सैनी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा की बीते 5 साल में नकुड विधानसभा की जनता का हित नहीं शोषण हुआ है- कोरोना महामारी के दौरान भी प्रदेश सरकार के मंत्री ने लोगों की सेवा करना तो दूर उनके बीच जाना तक गवारा नहीं समझा- उन्होंने बताया समाजवादी पार्टी का एक-एक सिपाही नकुड विधानसभा के लोगों की सेवा में लगा रहता है – एक सवाल के जवाब में युवा सपा नेता साहिल खान ने कहा हमने नकुड विधानसभा के लोग की सेवा की है और इस बात का हाईकमान तक पर संदेश गया हुआ है – चुनाव में हमारे अलावा कोई और दावेदार भी नहीं है – साहिल खान ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार कंबल वितरण कार्यक्रम को बढ़ाते हुए 25000 कंबल बांटने का लक्ष्य रखा है – हमारा लक्ष्य प्रत्येक जरूरतमंद के घर तक कंबल पहुंचाना है – हमने कोरोना काल में भी घर-घर जाकर लोगों को राशन बांटा गया था वितरित- युवा सपा नेता साहिल खान ने कहा सीएम कार्यक्रम के दौरान सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया गया है – जबरदस्ती लोगों से धन वसूली के साथ-साथ रैली में आने का दबाव बनाया गया है- यह पहला मौका था राजनीतिक रैली के दौरान सभी स्कूलों की छुट्टी करते हुए अध्यापकों एवं आशा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम में शामिल होने को कहा गया और भीड़ भी जुटाने का जिम्मा सौंपा गया था- यही कारण है की प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे वादों से तंग आ गई है – आने वाला समय समाजवादी पार्टी का है – लोगो का रुझान सपा की और बढ़ने लगा है -अखिलेश यादव की रैली के दौरान एक झलक पाने के लिए उमड़ रही भीड़ से साफ हो जाता है- प्रेस वार्ता के दौरान अरशद खान सिरसला – शोएब खान – सिरसला – महावीर चौधरी – चौधरी राजपाल प्रधान – चौधरी मदन गोपाल – आमिर खान – ज़ाकिर प्रधान – मुत्तलिब प्रधान – धीरज कुमार – अमित चौधरी – कुरबान प्रधान पटनी – शाहनवाज़ प्रधान – तनवीर अहमद – सागर चौधरी – ज़ाकिर प्रधान दोलतखेड़ी – कारी राशिद – प्रधान लियाकत कुरेशी चिलकाना अब्दुल्लाह खान सैकड़ों जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!