aajkahindustaannews

मिर्जापुर कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया नारी मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण का कार्यक्रम।

ग्राम प्रधान हाजी मौ आरिफ ने भी नारी मिशन शक्ति कार्यक्रम को किया सम्बोधित।

 

मिर्जापुर-सहारनपुर

 

 

प्रदेश की महिलाओं व बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षा के लिए उन्हें जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे नारी मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के शुभारंभ के अवसर पर शनिवार को मिर्जापुर कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पँहुचे थाना मिर्जापुर पुलिस के उपनिरीक्षक शिव ध्यान सिंह एंव मिर्जापुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान हाजी मौ आरिफ ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण टीवी के माध्यम से सुना गया। इस दौरान कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मिर्जापुर के ग्राम प्रधान हाजी मौ आरिफ ने सभी महिलाओं एंव बहन बेटियों को किसी भी समस्या नहीं घबराने एंव न डरने के टिप्स दिए हैं। इस दौरान कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शाहनवाज खान, डॉ सुखपाल सिंह, मौ आदिल गाडा, रमजान अली, काका वाल्मीकि, डॉ वेदप्रकाश, मनोज कुमार सहित आंगनवाड़ी कार्यक्रतियाँ एंव आशाएं मौजूद रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!